जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- जमशेदपुर। घाटशिला उपचुनाव में भाजपा के फायरब्रांड नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी गुरुवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में जनसभा करेंगे। यह सभा दोपहर 3 बजे के बाद घाटशिला के सर्कस मैदान में आयोजित की जाएगी। भाजपा के स्थानीय नेताओं के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी का यह दौरा चुनावी माहौल को गति देगा। जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...