घाटशिला, सितम्बर 12 -- घाटशिला, संवाददाता। गुरुवार को आपके लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान में घाटशिला के मुख्य शहर की जर्जर सड़कों के हालात की खबर छपते ही, संवेदक रेस हो गये और घाटशिला मुख्य शहर की सड़क के मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया। संवेदक ने सर्व प्रथम गोपालपुर फाटक से लेकर युबीआई बैंक मोड़ तक के जर्जर सड़क को खोदकर उसमें क्रंकीट की ढलाई कर रहे हैं, ताकि सड़क को पहले चलने लायक बनाया जाये। इसे लेकर दर्जनों कर्मचारियों को काम कर लगाया गया था। बताया जा रहा है कि अभी सड़क जहां जहां काफी खराब है, वहां पर कंक्रीट का ढलाई किया जायेगा और पूजा के बाद सड़क का पूर्ण मरम्मत किया जायेगा। हालांकि, इस कार्य से भी फिलहाल घाटशिला वासियों को गड्ढे और उसमें से उड़ रही धूल से राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार पिछले छह माह पहले सांसद और तत्कालीन शि...