घाटशिला, सितम्बर 9 -- घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय शिक्षक संघ की एक बैठक महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में संघ के अध्यक्ष डॉ दिलचंद राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक और शिक्षण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे चर्चा के लिए रखे गए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक संघ के सदस्य रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मो0 सज्जाद को डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने पर उन्हें संघ आगामी 12 सितंबर को सम्मानित करेगा। उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही प्रो इंदल पासवान को भी संघ सम्मानित करेगा। उन्हें योनेक्स सनराइज का पूर्वी सिंहभूम जिला का फैमिली डबल्स का खिताब जीतने पर सम्मानितकिया जायेगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक पठन पाठन के साथ अपने अपने विभाग में विभागीय और राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करेगा, इसके...