घाटशिला, नवम्बर 26 -- घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय में संविधान गौरव दिवस पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का पाठ किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ डी सी राम ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रो इंदल पासवान ने की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस पी सिंह ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजनीति विज्ञान विभाग ने किया। अपने स्वागत भाषण में डॉ दिलचंद राम ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों और आदर्शो को सभी को आत्मसात करना चाहिए, तभी सभी व्यवस्थाएं मजबूत होगी। इस मौके पर मुसाबनी के गांधीवादी शोधार्थी गौरव क्रांतिगुरु विशिष्ट आमंत्रित के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान देश और व्यक्ति के जीवन का आधारस्तम्भ है। इसे सभी नागरिकों को पढ़ना ...