घाटशिला, जनवरी 30 -- घाटशिला महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि सह शहादत दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष सह प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर इंदल पासवान ने किया, स्वागत वक्तव्य डॉक्टर एसपी सिंह ने दिया। प्रोफेसर इंदल पासवान ने गांधी जी के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सुचिता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को सक्रिय होने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि आज जिस दौर से व्यक्ति, समाज और पूरी दुनिया गुजर रही है, उसमें गांधी बहुत ज्यादा प्रासंगिक है। डॉक्टर संदीप चंद्रा और डॉक्टर कुमार विशाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बापू की प्रासंगिकता और उनके महत्व को रेखांकित किया। डॉक्टर संजेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित कि...