घाटशिला, मई 26 -- घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय के बंगला विभाग ने काजी नजरुल इस्लाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में घाटशिला महाविद्यालय के पूर्व छात्र और बंगला के स्थानीय साहित्यकार वीरेंद्रनाथ घोष शामिल हुए। सर्वप्रथम उपस्थित शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर एवं नजरुल इस्लाम के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि निवेदित किया। डॉ संदीप चंद्रा, सपना आस, मल्लिका शर्मा और शर्मिष्ठा पात्रा ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि रवींद्रनाथ घोष को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वागत वक्तव्य प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने दिया। बंगला के शिक्षक सैकत दे ने काजी नजरुल इस्लाम की कविता विद्रोही का पाठ किया। राजनीति विज्ञान के शिक्षक प्रो0 ...