घाटशिला, अगस्त 14 -- गालूडीह। गालूडीह बीआरसी भवन में मुख्यमंत्री स्वच्छ विधालय पुरुस्कार,पौधा रोपण सहित सावित्री फुलों झानो योजना को लेकर बीएओ विजय राम ने शिक्षकों के साथ बैठक की।इस बैठक में मुख्यमंत्री स्वच्छ विधालय पुरुस्कार के बारे में शिक्षकों को बताया गया। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में 70 मिडिल स्कूल में 100 और उच्च विद्यालय में 150 पौधे लगाना है । पौधे लगाने की कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य की प्राप्ति करना है।उसको लेकर शिक्षकों को निर्देश दिया। 8वी से बारहवीं के छात्राओं के लिए फुलों झानो योजना को लेकर आंन लाइन करने की बात बताई गई जिसमें कोई छात्रा नहीं छुटे ।उस पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। इस बैठक में सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...