रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। घाटशिला उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को बंगाल व ओडिशा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। आईजी अभियान सह नोडल पदाधिकारी डॉ माइकल राज एस की अध्यक्षता में बैठक के दौरान चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। चुनाव के दौरान बंगाल व ओडिशा की सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित कर चौकसी बरतने का फैसला लिया गया। बैठक में संयुक्त रूप से अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं नक्सलियों के विरुद्ध सार्थक कार्रवाई करने तथा अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध आग्नेयास्त्र, अवैध धन के अन्तर्राज्यीय संचरण की रोकथाम तथा अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट स्थापित करने के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा की गई। घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती जिला, पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती ...