घाटशिला, अप्रैल 17 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित रतन स्वीट्स दुकान में एक कारीगर की मौत गुरुवार की अहले सुबह हो गई। मृतक कारिगर छोटू कुमार के परिजन पहुंचने के बाद होटल मालिक के बेटे अभिजीत सेन ने छोटू कुमार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर सुबह 8 बजे पहुंचे। अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ मीरा मुर्मू ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई जितेंद्र चौधरी ने बताया कि छोटु कुमार(28 वर्ष) मुल रुप से रूप से बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है। वर्तमान में जितेंद्र चौधरी जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासी है। पिछले 4 वर्षों से रतन स्वीट्स में छोटू कुमार काम करता था। परिवार वालों ने रतन स्वीट्स के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत,आजसू ...