घाटशिला, मार्च 20 -- घाटशिला। घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी बुधवार को रांची जाकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मंत्रालय में मिले। प्राचार्य ने अपनी इस भेंट में शिक्षा मंत्री को अपने आदिवासी कल्याण छात्रावास की समस्या को लेकर आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के नाम उन्हें दो ज्ञापन सौंपा।प्राचार्य ने मंत्री जी को बताया कि घाटशिला कॉलेज में लगभग 5000 एसटी-एससी वर्ग की छात्राएं पढ़ती है। इनमें लगभग 2000 छात्राएं काफी दूर दराज की हैं। वे घाटशिला में भाड़े की घर में या अपने किसी सगे-संबंधियों के यहां रह कर पढ़ाई कर रही हैं। ऐसी छात्राओं के लिए महिला छात्रावास का होना अति आवश्यक है। प्राचार्य ने मंत्री जी से आग्रह किया कि तत्काल 200 बेड का एससी-एसटी छात्राओं के लिए महिला छात्रावास का निर्माण शीघ्र करवाया जाए।प्राचार्य डॉ चौधरी ने अप...