घाटशिला, नवम्बर 12 -- घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय में बुधवार से झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता और कार्यक्रम के संयोजक प्रो इंदल पासवान ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। एन सी सी और एन एस एस इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सम्पूर्ण परिसर में बिखरे प्लास्टिक और पेपर के टुकड़ों को इकट्ठा कर ठिकाने लगाया गया। उसके बाद परिसर में तालाब किनारे 11 फूलदार और छायादार पौधे लगाए गए। एन सी सी ऑफिसर डॉ महेश्वर प्रमाणिक और एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजेश तिवारी और प्रो अर्चना सुरीन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य सहित डॉ एस पी सिंह, डॉ सं...