घाटशिला, जनवरी 22 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती से एक दिन पूर्व बुधवार को घाटशिला कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने कॉलेज रोड स्थित नेताजी की प्रतिमा स्थल पर जाकर साफ सफाई की। फूल माला चढ़ाकर उन्हें सैल्यूट किया। प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेता थे। उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में मील का पत्थर साबित हुए। उन्होंने कहा कि नेताजी युवाओं में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का जज्बा पैदा किया। इनके भीतर राष्ट्र प्रेम और बलिदान का भाव जगाया। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में जोश भर दि...