घाटशिला, जुलाई 17 -- घाटशिला कॉलेज घाटशिला में छात्र प्रतिनिधि रीमा मुंडा और रघुनाथ हांसदा के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसने कहा गया है कि महाविद्यालय मे चल रही स्नातक सत्र-2025-2029 के नामांकन में जो छात्र-छात्राएँ घाटशिला कॉलेज, घाटशिला से अपना पठन-पाठन इंटरमीडिएट इसी महाविद्यालय में पूरा किये हैं। वैसे विद्यार्थीयों से भी महाविद्यालय सीएलसी के नाम पर गलत तरीके से पैसा वसूल रहे हैं।जो सरासर अन्याय है। जिसका वजह से विद्यार्थीयों को अतिरिक्त बोझ के साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नामांकन प्रक्रिया में भी काफी दिक्कत हो रही है।इसलिए अब तक, नामांकित करवा चुके विद्यार्थीयों का सीएलसी वाला फीस वापस करें एवं तत्काल इसे बंद करके पूर्व की भांति ही नामांकन लिया जाए। अन्यथा हम सब छात्र-छात्राएं इसक...