घाटशिला, अगस्त 19 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला महाविद्यालय ने प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता की अध्यक्षता में दिवंगत घाटशिला विधायक सह स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की याद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। प्रो. इंदल पासवान ने सभा का संचालन करते हुए कहा कि श्रद्धेय रामदास सोरेन का दिवंगत होना पूरे राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति तो है ही, घाटशिला और विशेषकर घाटशिला महाविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके जाने से पूरे क्षेत्र में एक शून्यता का एहसास होता है। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि रामदास सोरेन एक जमीनी जननेता थे। उनकी सरलता, कर्मठता और संवेदनशीलता के कारण वो आम लोगों के हृदय में बसते थे, उनका जाना आम जनों के लिए व्यक्तिगत क्षति है। डॉ दिलचंद राम ने कहा कि वो घाटशिला क्षेत्र के जनता के सुख-दुख के साथी थे, उनके ...