घाटशिला, फरवरी 6 -- घाटशिला। घाटशिला कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के मानद सदस्य एचसीएल के पूर्व उप महाप्रबंधक एस के झा को घाटशिला कॉलेज में एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। श्री झा कॉलेज में 2018 से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत गठित बीओजी के सदस्य रहे हैं। मालूम हो कि श्री झा एचसीएल/आईसीसी से पिछले 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. आर‌ के चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत कॉलेज के विकास कार्यों में एसके झा का महत्वपूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. इंदल पासवान ने किया। इस कार्यक्रम में घाटशिला के विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...