घाटशिला, अप्रैल 23 -- घाटशिला, संवाददाता। मंगलवार को घाटशिला महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक डॉ. पी के गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। विदित हो कि घाटशिला महाविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका था। नई कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष के पद पर डॉ. दिलचंद राम, अध्यक्ष, हिंदी विभाग, सचिव पद पर प्रो. राम विनय कुमार श्याम, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग और कोषाध्यक्ष पद पर प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. पी के गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने नवनिर्वाचित संघ के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन करने...