घाटशिला, नवम्बर 14 -- घाटशिला, संवाददाता। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेने ने घाटशिला मुख्य बाजार में अपने कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये। इस दौरान वे जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदान को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की हर हाल में जीत निश्चित है। अगर जनता के आशीर्वाद से उन्हें जीत मिलती है तो घाटशिला के विकास में चार चांद लगायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता घाटशिला विधान सभा में जितने भी जर्जर व बदहाल सड़क हैं, सबका निर्माण करवायेंगे। स्कूल में शिक्षकों की कमी को भी पूरा करवायेंगे ताकि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ता से आपस में मिलकर रहने के संदेश देने का साथ-साथ कहा कि आम जनता की समस्याओं को हर हाल में सुलझाना पहली प्राथमिकत...