घाटशिला, जनवरी 30 -- धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चुकरीपाड़ा ग्राम में घाटशिला थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी 59 वर्षीय लक्ष्मण टुडू का शव धालभूमगढ़ थाना पुलिस ने बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान की गई। इस संबंध में धालभूमगढ़ पुलिस का कहना है कि शव यहां पर कैसे आया, व्यक्ति ने आत्म हत्या किया है, या फिर अन्य कारणों से मौत हुई है, पुलिस सारे बिदुंओ पर जा चक रही है। इसको लेकर परिजनों से भी पुछताछ किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...