जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर। घाटशिला के उल्दा स्थित आईटीआई में शैक्षणिक सत्र 2025-26-27 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 13 जून तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आठवीं एवं मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। औपबंधित मेधा सूची का प्रकाशन 16 जून को किया जाएगा। प्रतिशत, कोटि एवं अन्य डाटा इंट्री में त्रुटि सुधार का कार्य 17 से 19 जून तक चलेगा। 21 जून को अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन काउंसिलिंग का दौर एक 24 जून से शुरू होगा जो एक जुलाई तक चलेगा। प्रोविजनल सीट अलाटमेंट पत्र 4 जुलाई को जारी किया जाएगा। दूसरी ओर, सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फीलिंग 24 से 30 जुलाई के बीच होगी। चार से 14 अगस्त तक प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। इसी दौरान संबंधित आईटीआई में नामांकन ले...