घाटशिला, अगस्त 3 -- घाटशिला। नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के नाम पर बना नेता जी नगर भवन कभी घाटशिला की शान कहा जाता था, लेकिन आज वह अपने हालात पर आंसू बहाने को मजबूर है। इस आलिशान भवन की छत, खिड़की, दरवाजे सब टूट-टूट कर गिर रहे हैं, नतीजा यह है कि अब यह भवन जुआरियों और शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है और भवन खंडहर में तब्दील होते जा रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। मालूम हो कि अभी तक इसके निर्माण से लेकर मरम्मत तक लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन इसके हालत नहीं बदले। जानकार बताते है कि अब जबतक इसकी पुन: मरम्मत नहीं होती, इसका टेंडर भी नहीं हो पायेगा और मरम्मत कब होगा कहना मुश्किल है। जानकारी के अनुसार, नेताजी नगर भवन सह टाउन हॉल का निर्माण वर्ष 2007 में तत्कालीन विधायक प्रदीप कुमार बलमुचू की पहल पर राज्य सभा सदस्य रहे आर के...