रांची, नवम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि चंपाई सोरेन व बाबूलाल सोरेन को बैल कह अपमानित किया गया। घाटशिला की जनता इस अपमान का जवाब उपचुनाव में देगी। आदित्य साहू ने कहा कि बैल गांव, गरीब, किसान की पहचान है। करोड़ों लोगों के पेट भरने में सहयोगी है। लेकिन बहुत ऐसे लोग होते हैं, जो बैल से काम लेने के बाद उसके महत्व को भूल जाते हैं। मालिक होने का अहंकार सिर चढ़कर बोलने लगता है। साहू ने कहा कि गांव, गरीब, किसान जनता के लिए बैल ही उपयोगी है, इसलिए आज जनता उसी बैल के साथ खड़ी है। आदित्य साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री जिसको बैल बोलकर अपमानित करते हैं, वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, आदिवासी समाज का अगुआ हैं, लाखों जनता का लंबे समय से जन प्रतिनिधि हैं। साहू ने कहा कि बैल के अपमा...