घाटशिला, जुलाई 5 -- गालूडीह। पीएम श्री कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, घाटशिला में आज वह दृश्य देखने को मिला, जिसने भय और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की नई शुरुआत कर दी। डालसा सचिव महोदय के मार्गदर्शन में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, बाल विवाह, बाल श्रम और शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ छात्राओं को निडर बनाया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बेखौफ अपनी पीड़ा और गांवों में हो रहे अत्याचारों को उजागर किया। किसी ने आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र न होने की समस्या बताई, तो किसी ने शोषण और भय के साये में जीने की सच्चाई सामने रख दी। सिविल कोर्ट के पि.एल.बी रबेन भकत, मिथुन महतो, गुलाबी रानी महतो, अजय कुमार महतो, देवजानी डे, दस्तमत हांसदा और दुली हे...