पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर , प्रतिनिधि। पलामू झामुमो के युवा नेता अविनाश देव घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी का प्रचार कर रहे है। घर घर, दुकान, एक एक व्यक्ति से मिलकर लोगों को झामुमो के पक्ष में मतदान करने को गोलबंद कर रहे है। मौके पर अविनाश देव ने कहा कि घाटशिला की जनता सोमेश सोरेन जी को जिताकर दिशोम गुरुजी के सपना और रामदास सोरेन जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।लोगों ने तय कर लिया है। 45 घाटशिला अनुसूचित जनजाति सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र है । यहां 11 नवंबर को मतदान होना है । महागठबंधन समर्थित झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन जी के लिए मतदान करने हेतु गांव में घूमने पर यह प्रतीत हो रहा है कि जनता रामदास सोरेन जी के किए गए विकास कार्यों के बदले सोमेश जी को चुनने को तैयार है।। अविनाश देव ने लोगों से अनुरोध किया कि क्रम संख्या दो पर ...