जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- जमशेदपुर। घाटशिला उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेजी से शुरू हो गई है। गुरुवार को को ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण किया। उनके साथ सीनियर एसपी पियूष पांडेय व सिटी एसपी भी थे। अधिकारियों ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, कर्मियों के ठहराव और मतगणना केंद्र की संरचना से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केंद्रों की सुविधाओं और कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।विधान सभा उपचुनाव में कोऑपरेटिव कॉलेज एक प्रमुख केंद्र रहेगा। यहीं से ईवीएम मशीनों की डिस्पैच होगी और मतदान के बाद जमा लिया जाएगा। मतगणना की प्रक्रिया भ...