जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- घाटशिला विधान सभा उप चुनाव की प्रक्रिया 13 अक्तूबर से शुरू जाएगी। उसी दिन स्थानीय स्तर पर अधिसूचना जारी होगी और नामांकन शुरू हो जाएगा। 21 तक नामांकन होगा। यह यह जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके कारण अब कोई नई विकास योजना शुरू नहीं हो सकेगी। हालांकि जो योजना चल रही है, उसका काम जारी रहेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएगी। आचार संहिता लागू होने के साथ ही निर्वाचन कार्य के लिए गठित सभी कोषांग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए...