रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने घाटशिला उपचुनाव के संदर्भ में एनडीए नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को निराशावादी, आधारहीन और जनता को गुमराह करने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल केवल झूठ और नकारात्मकता की राजनीति कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने बीते वर्षों में झारखंड की जनता के कल्याण और विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भी महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है और क्षेत्र की जनता चुनाव परिणाम के माध्यम से पूर्व मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए नेताओं की बैठक उनकी घबराहट और हताशा को दर्शा...