जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- घाटशिला उपचुनाव को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव मंडल की बैठक साकची स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि पूर्व में घाटशिला विधानसभा से पार्टी के दो नेता वास्ता सोरेन और टीकाराम माझी विधायक रह चुके हैं, जिनके कार्यों की छाप आज भी आदिवासी समाज में है। विचार-विमर्श के बाद सचिव मंडल ने घाटशिला चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। सिंहभूम जिला परिषद के सचिव मंडल के फैसले को कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद को अनुमति और दिशा-निर्देश के लिए भेजा जा रहा है। बैठक में जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर, भुनेश्वर तिवारी, ओम प्रकाश सिंह और धनंजय शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...