घाटशिला, अक्टूबर 19 -- जादूगोड़ा । घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी एवं इंडिया गठबंधन समर्थित सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए पोटका के विधायक संजीव सरदार लगातार गांव-गांव दौरा कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने घाटशिला विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय लोगों से संवाद कर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की।विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण की गति तेज हुई है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए घाटशिला को भी झामुमो का प्रतिनिधित्व मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्व. रामदास सोरेन जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सोमेश चंद्र सोरेन को विधानसभा तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संजीव सरदार बोले - जनता का...