कोडरमा, अक्टूबर 29 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के पुतला दहन को हताशा और निराशा से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा अपनी आसन्न पराजय के डर से बौखलाई हुई है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा का आदिवासियों के प्रति प्रेम केवल दिखावटी है। उन्होंने कहा कि सूर्या हंसदा के नाम पर आंसू बहाने वाली भाजपा यदि वास्तव में आदिवासी हितैषी होती, तो सूर्या हंसदा की पत्नी को घाटशिला उपचुनाव में टिकट देती। कहा कि भाजपा द्वारा चंपई सोरेन के पुत्र को टिकट देने का मुद्दा उठाना केवल परिवारवाद का राग अलापना है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा की अपनी राजनीति ही परिवारवाद और अवसरवाद पर टिकी है। उन्होंने कहा कि कोल्हान में ...