जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्य मुकाबला कुल 13 प्रत्याशियों के बीच होगा। शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख वाले दिन निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद अब कुल 13 उम्मीदवार ही यहां के चुनावी मैदान में बचे हैं। इस बारे में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे, इनमें से तीन उम्मीदवारों मालती टुडू (निर्दलीय), दुखीराम मार्डी (आपकी विकास पार्टी) और मंगल मुर्मू (राष्ट्रीय सनातन पार्टी) के नामांकन पत्र 22 अक्टूबर को जांच में खारिज हो गए थे, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू के आज नामां...