दुमका, नवम्बर 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश सोरेन की प्रचंड जीत पर जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना बास्की की अगुवाई में विजय जुलूस निकाला गया। बताते चलें कि इस उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश सोरेन को 38524 मतों से जीत हासिल हुई। जीत की खुशी में जेएमएम प्रखंड इकाई की ओर से बासुकीनाथ नंदी चौक में विजय जुलूस निकालकर जमकर आतिशबाजी की गई। जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी गई। इस कार्यक्रम में झामुमो नगर अध्यक्ष सह जिला समिति सदस्य महेश गण, प्रखंड सचिव पांचु दास, अमित गुप्ता, होपनी मरांडी, सोनावती हांसदा, रूपलाल किस्कू, मंगल सोरेन, मताल हेम्ब्रम, कालेश्वर मरांडी, परमेश्वर मारांडी, मंशु मरांडी, नन्द किशोर बास्की, विश्वजीत मोदी मीठू, शंभूनाथ गण, बेजून टुडू, सन...