जामताड़ा, नवम्बर 14 -- घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की जीत पर जामताड़ा में जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी जामताड़ा, प्रतिनिधि। घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत के बाद शुक्रवार शाम चंचला मंदिर चौक पर केंद्रीय कार्य समिति सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और हेमंत सोरेन व पार्टी नेतृत्व के समर्थन में नारे लगाए। मौके पर झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा कि उपचुनाव परिणाम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि झारखंड की जनता झामुमो के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा जल, जंगल, जमीन की रक्षा और मूलवासी-आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है। उन्होंने आगे कहा कि मैया सम्मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। इसी वजह से भाजपा के कई तरह के वा...