जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- घाटशिला ।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिला फ्लायर्स कार्यालय (मीडिया कोशांग) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 73.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। दिन बढ़ने के साथ मतदाताओं का उत्साह और बढ़ता गया। महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत होते ही ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक मतदाता मतदान केंद्रों की ओर निकल पड़े।कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा के कारण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई।मतदान के दौरान जिला प्रशासन और चुनाव आय...