जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- झारखंड के घाटशिला अनुसूचित जनजाति (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतगणना के पांचवें राउंड के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की बढ़त बरकरार है। उन्होंने कुल 23,898 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन (16,794 वोट) से 7,104 वोटों की मजबूत लीड बना ली है। जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 5,652 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि, इस राउंड में भाजपा ने झामुमो से अधिक वोट (4,182 बनाम 3,872) हासिल कर लीड को थोड़ा कम करने में सफलता पाई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मतगणना सुबह से लगातार जारी है और अब छठे राउंड में प्रवेश कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...