चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- मनोहरपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की जीत की घोषणा होते ही मनोहरपुर में जश्न का माहौल छा गया। शुक्रवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में रामधनी चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और जीत का उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने नगर वशियों के बीच लड्डू वितरित किए और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने इसे झारखंड की जनता के विश्वास की जीत बताया। इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों का प्रतिफल इस उपचुनाव में साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि जनता ने झामुमो को अपना अटूट प्यार दिया है, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को ऐतिहासिक जीत मिल...