जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- घाटशिला उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिले भर में 2154 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिनपर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। इनमें वे लोग शामिल हैं, जो पूर्व में राजनीतिक हिंसा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी रह चुके हैं। पुलिस का लक्ष्य है कि उपचुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता या भय का माहौल न बनने पाए। चुनाव कोषांग में तैयार हो रही है सूची जानकारी के अनुसार, पुलिस कार्यालय स्थित चुनाव कोषांग में इन संदिग्धों की सूची तैयार की जा रही है। संबंधित थानों से रिपोर्ट मंगाई गई है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामलों और उनकी वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की जा सके। यह सूची तैयार होने के बाद प्रत्येक थाने को निर्देश...