जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आसन्न विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है। पिछली बार हुए आम विधानसभा चुनाव के जैसे ही इस बार भी दलों के भीतर चुनाव की घोषणा होने से पहले ही सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है। इसी kadi में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने भारतीय जानता पार्टी के दो दावेदारों के द्वारा पार्टी से उन्हें टिकट न मिलने की स्थिति में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए काम करने की बात कहे जाने का दावा किया। कुणाल षडंगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा कि भक्तों की पार्टी के लिए उम्मीदवार फ़ाइनल करना भी चुनाव जीतने जैसा असंभव हो गया है। कल से उनके दो संभावित उम्मीदवारों के संदेश आ चुके हैं कि अगर इस बार लड़ने नह...