गिरडीह, नवम्बर 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की रिकोर्ड जीत पर जिला झामुमो ने शुक्रवार को शहर के टावर चौक पर जश्न मनाया। इसके पूर्व खूब आतिशबाजी भी की। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने उपचुनाव में झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन की 38 हजार से अधिक वोटों से जीत को ऐतिहासिक बताया। कहा कि इस चुनाव ने बाबूलाल मरांडी से लेकर चंपई सोरेन और बाबूलाल सोरेन की राजनीति भविष्य को तय कर दिया है। भाजपा के सारे हथकंडे इस चुनाव में फेल हो गए। जनता ने हेमंत सरकार पर भरोसा कर मुहर लगाने का काम किया। मौके पर अजीत कुमार पप्पू, कृष्णमुरारी शर्मा, शिवम आजाद, असीम जफर, सैफ अली गुड्डू, सुमित कुमार, महताब मिर्जा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...