जमशेदपुर, अक्टूबर 17 -- घाटशिला (अजजा) विधानसभा उपचुनाव की तैयारी हर स्तर पर दिखने लगी है। नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर, नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्तूबर तथा नाम वापसी की तिथि 24 अक्तूबर निर्धारित है। मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। उपचुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों एवं अभ्यर्थियों के हेलीकॉप्टर से आगमन की संभावना को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने हेलीकॉप्टर अवतरण एवं उड़ान के लिए सुरक्षा मानकों एवं शुल्क निर्धारण संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया कि चुनावी अवधि में हेलीकॉप्टर अवतरण के समय सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा दल तथा अग्निशमन दस्ते की उपस्थिति अनिवार्य होगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला प्रश...