जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने बुधवार को जोरदार प्रचार अभियान की योजना बनाई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में कई रोड शो करेंगे।कार्यक्रम के अनुसार, पहला रोड शो सिद्धो-कान्हो चौक से नवरंग मार्केट बाजार तक और दूसरा माटीगोड़ा बजरंगबली मंदिर से अटल गेट तक दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद राजा स्टेट मैदान से रामकृष्ण मठ तक शाम 4:30 बजे रोड शो आयोजित होगा।रोड शो के बाद रघुवर दास व्यापारी बंधुओं से आनंद मंगलम भवन में मुलाकात करेंगे और क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। भाजपा इसे मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने के बड़े अभियान के रूप में देख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...