घाटशिला, अक्टूबर 14 -- घाटशिला, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन सोमवार से शुरू हो गया, जो 21 अक्तूबर तक चलेगा। पहले दिन दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे खरीदे। हालांकि, किसी भी प्रत्याशी ने निर्धारित समय तीन बजे तक नामांकन नहीं किया। नामांकन पर्चे खरीदने वालों में मुसाबनी प्रखंड के रामकृष्णा कांति महाली, घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया निवासी परमेश्वर टुडू एवं गालूडीह क्षेत्र के उल्दा गांव निवासी नारायण सिंह भी शामिल हैं। हालांकि, झामुमो की ओर से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। नामांकन के दूसरे, तीसरे दिन मंगलवार और बुधवार को ज्यादा नामांकन पत्र बिकने की उम्मीद है। जबकि असली भीड़ 17 अक्तूबर को लगेगी, क्योंकि भाजपा और झामुमो दोनों दलों के प्...