जमशेदपुर, अक्टूबर 17 -- घाटशिला में आज राजनीतिक सरगर्मी तेज रहेगी। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों प्रमुख दलों झामुमो और भाजपा के प्रत्याशी आज ही नामांकन करेंगे। साथ ही दोनों दलों ने जनसभा का भी आयोजन लगभग एक ही समय में किया है। दोनों जनसभाएं भी एक दिशा में ही दाहीगोड़ा और मऊभंडार में है। दोनों जगहों के बीच मात्र एक किलोमीटर की दूरी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से सीधे घाटशिला आ रहे हैं। उनके साथ तीन-चार मंत्री भी रहेंगे। ये सभी झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के नामांकन और जनसभा में शामिल होंगे। सीएम हेलीकॉप्टर से घाटशिला स्थित सर्कस मैदान दाहीगोड़ा में 12.15 बजे उतरेंगे और वहीं पर सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 1.40 बजे नामांकन कराने सोमेश सोरेन के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचेंगे और तीन बजे वापस रांची के लिए उड़ान ...