जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर।45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की छठे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है।अब तक के रुझानों में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर अपनी बढ़त बनाए रखी है।मतगणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच जारी है।राउंड 06 के बाद झामुमो के प्रत्याशी सोमेश सोरेन को 27,467 मत मिले है वही भाजपा के प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन को 21,250 मत मिले है। इस प्रकार झामुमो प्रत्याशी की बढ़त 6,200 से अधिक मतों की हो चुकी है, जो उनके पक्ष में मजबूत संकेत है।वही जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 6,061 मत के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...