जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- घाटशिला उपचुनाव को लेकर आयकर विभाग ने 20 लोगों की टीम बनाई है, जो किसी भी तरह की आर्थिक लेन-देन पर नजर रखेगी। चुनाव के दौरान रुपये की लेनदेन या किसी भी प्रकार के दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखी जाएगी। संबंधित विभागों के साथ आयकर विभाग को भी इस मामले में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पटना स्थित मुख्यालय के निर्देश के बाद जमशेदपुर में चार प्रकार की टीम तैयार की गई हैं। इनमें मुख्यालय टीम, क्विक रिस्पॉन्स टीम, हवाई अड्डा टीम और अतिरिक्त निगरानी टीम शामिल हैं। हवाई अड्डा टीम नियमित आने-जाने वाले विमानों के साथ-साथ किसी भी विशेष विमान पर भी नजर रखेगी। आम नागरिकों को किसी भी तरह की सूचना मिलने पर आयकर विभाग को सूचित करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सोमवार को विभाग का संपर्क नंबर जारी किया जाएगा। साथ ही राज्य विक्रय कर विभ...