जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज घाटशिला थाने में दो भाजपा प्रत्याशी समर्थकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। इनमें एक का नाम विमल किशोर बैठा और दूसरे का नाम मनी मोहंती है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में ईवीएम का बटन दबाते हुए तस्वीर पोस्ट की है यह तस्वीर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक कदम उठाया और दोनों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...