घाटशिला, नवम्बर 11 -- घाटशिला ।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के तहत यूसीएल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र बूथ संख्या 209, 205 और 204 में मंगलवार सुबह मतदान प्रारंभ हुआ।बूथ संख्या 209 में कुल 633 मतदाताओं में से नौ बजे तक 74 मतदाता ही मतदान कर चुके थे।बूथ संख्या 205 में 841 मतदाताओं में से 85 ने वोट डाला।बूथ संख्या 204 में 1171 मतदाताओं में से 184 लोगों ने नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इन बूथों पर परंपरागत रूप से मतदान कम दर्ज होता रहा है, हालांकि यूसीएल प्रबंधन ने कर्मचारियों के लिए मतदान को लेकर अवकाश भी घोषित किया है।इस बीच, 80 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता समीरा ख़ान ने भी अपने मतदान का अधिकार प्रयोग किया, जो अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ। मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मतदान ...