घाटशिला, नवम्बर 11 -- मुसाबनी । घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई। मुसाबनी क्षेत्र में शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही, हालांकि मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्रों की ओर पहुंचने लगे हैं।प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।चुनाव अधिकारियों के अनुसार, दिन चढ़ने के साथ मतदान की गति बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि को चुनने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...