जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- घाटशिला।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान मंगलवार को महुलिया उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 20 और 21 पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाएं, पुरुष और युवा मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसएफ जवानों की तैनाती की गई है। जवान मतदान केंद्र परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं, जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...