जमशेदपुर, अक्टूबर 15 -- जमशेदपुर। घाटशिला (अजजा) विधानसभा उपचुनाव-2025 के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को आकस्मिक बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित हुई।बैठक में रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल हर कर्मी की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में बिना देरी के कैशलेस इलाज क...