जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर। आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार सोमेश चन्द्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखंड सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को मंत्री तिर्की ने घाटशिला क्षेत्र में सघन प्रचार-प्रसार किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं।मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत घाटशिला के मऊभण्डार से की। उन्होंने वहां के सामाजिक लोगों से मिलकर सोमेश चन्द्र सोरेन के लिए वोट मांगा। स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से माननीय मंत्री का स्वागत किया।अपने दूसरे कार्यक्रम में मंत्री ने घाटशिला चुनाव कार्यालय पहुंचकर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस और अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर गहन चर्च...